खेल

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भगवंतापुर संकुल चैंपियन

खेल प्रतियोगिता

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भगवंतापुर संकुल चैंपियन

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय मिनी बाल शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर के प्रांगण में आयोजित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान और प्रधान सतीशगिरि ने हरी झंडी दिखाकर किया। ब्लॉक की चैंपियनशिप संकुल भगवंतापुर विजेता और जमुनिया उपविजेता रही।

ब्लाक स्तरीय मिनी बाल शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर के प्रांगण में आयोजित हुई। ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र की सभी खेलकूद की प्रतियोगिताओं में बीस संकुल स्तर पर विजयी आए हुए छात्रों ने ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधान सतीश गिरि ने की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक बाबूराम पासवान ने अपने सम्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे ब्लाक स्तर से प्रदेश स्तर तक अपने ब्लाक का नाम रोशन करें। खेलकूद प्रतियोगिता में मेरी बेटी, मेरी शान, बाल विवाह, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा देश भक्ति की नाटक का मंचन भी किया गया। प्रतियोगिता में 50, 100, 200, 400, 600 मीटर की दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, एकांकी, समूहगान, योगा, खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद, बैडमिन्ट्स आदि प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्राथमिक स्तर में बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः 50 मीटर की दौड़ में नगरियाखुर्द कलां के केशव राणा और बासुकपुर की जीनश बानो प्रथम, फैजुल्लागंज के अभिषेक औऱ सुआबोझ की सलोनी द्वितीय, 100 मीटर में नगरियाखुर्द कलां के अनिकेत राणा और बासुकपुर की जीनश बानो प्रथम, डूडा कालोनी नम्बर आठ के राकेश और सिमरा ता. महाराजपुर की आशिका द्वितीय, 200 मीटर में भगवंतापुर के अमन और खमरियापट्टी की शिवानी प्रथम, डूडा कालोनी नम्बर आठ के राकेश और बासुकपुर की आफरीन द्वितीय, 400 मीटर में मढ़ाखुर्द कलां के आकाश और मझारा की सुनैना प्रथम, पूरनपुर नम्बर एक के गुफरान और रघुनाथपुर की शान्ति देवी द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो बालिका वर्ग में घुँघचिहाई प्रिया एंड पार्टी प्रथम और चतीपुर की पल्लवी एंड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर की व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डूडा कालोनी नम्बर आठ के राकेश चौहान और बालिका वर्ग में बासुकपुर की जीनश बानो को मिली। जूनियर स्तर में 100 मीटर की दौड़ में कम्पोजिट रघुनाथपुर के ऋतिक प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी के बालक वर्ग में संकुल चांदूपुर प्रथम और संकुल भगवंतापुर को द्वितीय स्थान मिला। खो-खो के बालिका वर्ग में घुँघचिहाई की संध्या एंड पार्टी प्रथम और भगवंतापुर की अर्पिता एंड पार्टी को द्वितीय स्थान मिला। एकांकी में भगवंतापुर की साधना एंड पार्टी प्रथम स्थान पर रही। ब्लाक की चैंपियनशिप संकुल भगवंतापुर विजेता और संकुल जमुनिया उपविजेता रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने ब्लाक स्तर पर विजयी हुए छात्रों को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षक संतोष कुमार पासवान ने किया। प्रतियोगिता आयोजक एवं प्रा0शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रा0 शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार, व्यायाम शिक्षक अर्जुनसिंह गंगवार, एआरपी ब्रजेशदेव मौर्य, मो.ताहिर खां, कपिल गुप्ता, सुरेशचंद्र गंगवार, वेंचेलाल, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, ब्रजेश शुक्ला, ऋषि सक्सेना, पूरनलाल, रामसनेही, सुरेश राठौर, विनीत कुमार, कपिल पांडेय, अनामिका प्रजापति, रईस अहमद, जमुनाप्रसाद, अयेम मंसूरी, श्रीकृष्ण, मुकेश बाबू, शुभम शुक्ला, महेश यादव, रामआसरे, सतीश कुमार, हरिओम पांडेय, अनिल कुमार प्रजापति, अनुपम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!