बिना हेलमेट निकले वाहन चालकों का चालान कर दिया हेलमेट,पढ़ाया यायाताय का पाठ
बाइक सवार हेलमेट पहन के निकले तो चालकों को गुलाब का फूल देकर उनको प्रोत्साहित किया
बिना हेलमेट निकले वाहन चालकों का चालान कर दिया हेलमेट,पढ़ाया यायाताय का पाठ
बाइक सवार हेलमेट पहन के निकले तो चालकों को गुलाब का फूल देकर उनको प्रोत्साहित किया
पीलीभीत।अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि भले ही यातायात माह का औपचारिक समापन हो गया है।लेकिन यातायात के नियमों के पालन के लिए कार्यवाहियां जारी रखी जाएं।उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर माह में तीन सवारी के चालान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार शनिवार को गन्ना तिराहे के समीप गन्ना समिति के बाहर यातायात माह के समापन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस तीन सवारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलायेगी।वे स्वंय इस अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करेंगे।उन्होंने कहा कि यातायात माह में 16234 लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। लेकिन एक माह में कार्यक्रम कर 11 माह जिले के लोगों को असुरक्षित नहीं छोडा जा सकता है। इसके लिए कार्यवाहियां जारी रखीं जाएं।उन्होंने कहाकि यातायात जागरूकता के कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।इससे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक यातायात विधिभूषण मौर्य ने यातायात माह की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि 52 स्कूलों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान 6233 छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवधि में विभिन्न प्रकार के 2862 लोगों के चालान किये गएजिसमें 4.90 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। पुलिस उपाधीक्षक नगर दीपक चतुर्वेदी ने यातायात नियमों का पालन कर सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का आग्रह किया। पुलिस उपाधीक्षक परिवीक्षाधीन उपासना पांडेय ने कहाकि नियमों के पालन से हम दुर्घटनाओं को टाल सकते है।कार्यक्रम में सडक सुरक्षा अभियान के नोडल शिक्षक इंतजार खान ने इस अभियान के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में टीएसआई पूरनपुर प्रदीप सिंह,टीएसआई बीसलपुर सुरेंद्र सिंह, चिलावीपा सरस्वती विद्या मंदिर के अर्पित सिंह और लिटिल एंजेल्सि की वंशिका गुप्ता ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।इस अवसर पर माह में सर्वाधिक चालान करने वालों में टीएसआई वर्ग में प्रदीप सिंह तथा हैड कांस्टेबल मनोज सिंह, पूरे माह का डाटा एकत्रीकरण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शैंकी शर्मा,यातायात पुलिस के सुरेंद्र सिंह और मोहित लामा, नोडल शिक्षक इंतजार खान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता रानी, दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज खमरिया पुल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार, एचआरके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फिरोज अहमद,चिलावीपा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा, तथा नत्थादेवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य राजवीर सिंह को सम्मानित किया गया।इसके अलावा अभियान के दौरान नुक्कड नाटक से जागरूकता अभियान चलाने वाले ज्ञान इंटर कॉलेज के ईशा शर्मा,ईशा वर्मा, अंशिका शुक्ला,शफिया अंसारी, वंशिका सिंह, जोया सिद्दकी,सिमरन कौर, अरनप्रीत सिंह, शेहाजवीर सिंह, मनराजदीप सिंह, किरनदीप कौर, शोभित कौर, सूवी गंगवार तथा चिलावीपा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अर्पित सिंह को ट्राफियां देकर सम्मानित किया।आभार प्रदर्शन टीएसआई राघवेंद्र सिंह चौहान ने किया।बिना हेलमेट के किये चालान और बांटे हेलमेटयातायात माह के समापन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वहां बिना हेलमेट निकले वाहन चालकों का पहले चालान किया गया फिर उनको हेलमेट प्रदान किया गया।इसी तरह हेलमेट पहन के निकले तथा सीट वेल्ट पहने निकले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनको प्रोत्साहित किया।इस दौरान दो दर्जन वाहन चालकों को हैलमेट प्रदान किये गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने पहले उनका चालान कटवाया फिर उनको हेलमेट प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त सीओ सिटी तथा सीओ यातायात तथा यातायात पुलिस के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।