अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर गभिया में हुई कई प्रतियोगिताए, हेल्पलाइन बताई
अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस

अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर गभिया में हुई कई प्रतियोगिताए, हेल्पलाइन बताई
पीलीभीत। डीएम एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार कलीनगर तहसील की ग्राम पंचायत गाभिया सहराई राजकीय इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूली बच्चों का चयन कर कला प्रतियोगिता एवं खेल -कूद प्रतियोगिता करवायी गई एवं प्रतियोगिता में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों का चयन किया गया। मीनाक्षी पाठक द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि बच्चे कल का भविष्य हैं हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज तपस्या करनी होगी जिससे हमारा कल उज्ज्वल हो सके। संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर द्वारा बच्चों को हेल्पलाइन नम्बरों 1098, 102 108, 181,112 की जानकारी दी एवं बताया कि इन नम्बरों का उपयोग आप किसी भी समय जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं साथ ही बच्चों की विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । सशस्त्र सीमा बल से हरविंदर सिंह द्वारा बच्चों को बाल तस्करी से बचने के सुझाव दिए एवं बच्चों को शिक्षित होने हेतु जागरूक किया कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से अभिषेक शुक्ला , प्रदीप कुमार, स्कूली अध्यापक उपस्थित रहे।