उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
आखिर प्यार की हुई जीत, बेवफा प्रेमी को प्रेमिका से करना पड़ा निकाह
एक-दूजे पर जान छिड़कने वाले प्रेमी युगल का हुआ निकाह निकाह ने करने पर प्रेमिका ने प्रेमी को दी थी कार्रवाई करने की चेतावनी
रिपोर्ट -विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर,पीलीभीत।
आखिरकार प्यार की जीत हुई और एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पा लिया।कहते हैं मोहब्बत अगर सच्ची हो तो उसके सामने हर किसी को झुकना ही पड़ जाता है।एक युवती ने प्रेमी के साथ जिंदगी भर साथ रहने का वादा था, दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। अंत में प्रेमी द्वारा निकाह करने से इंकार करने पर प्रेमिका थाने पहुच गई। और प्रेमी युवक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दे डाली।अंत में प्रेमी और उसके परिजनों ने हार मानकर दोनों निकाह करा दिया।आखिरकार मोहब्बत रंग लाई और एक-दूजे पर जान छिड़कने वाले प्रेमी युगल का निकाह हुआ। प्रेमिका को प्रेमजाल में फ़साकर निकाह करने का झांसा देकर एक प्रेमी युवक प्रेमिका को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। इसके बाद प्रेमिका द्वारा निकाह करने की बात कहने पर प्रेमी युवक मुकर गया। और निकाह न करने की प्रेमिका और उसके परिजनों को धमकी दे डाली। प्रेमी -प्रेमिका की लवस्टोरी का मामला थाने पहुंचा। प्रेमिका ने प्रेमी को निकाह न करने पर कार्रवाई की चेतवनी दे डाली। प्रेमी द्वारा निकाह की बात से मुकरने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। इसके बाद दोनों पक्षो में समझौते के प्रयास होने लगे। प्रेमी युवक को भी खुद के ऊपर कारवाई होने का डर सताने लगा। इसके बाद कार्रवाई से बचने के लिए प्रेमी युवक ने प्रेमिका से निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षो ने समझौता कर लिया। और लड़की पक्ष ने कार्रवाई के लिए इंकार कर दिया।सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक युवती का प्रेम -प्रसंग चल रहा है। इसी बीच युवक ने अपनी प्रेमिका से बात चीत करने के लिए उसे एक फ़ोन लेकर दिया। प्रेमी द्वारा दिए गए फ़ोन को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद फ़ोन में आपत्ति जनक स्थिति में फोटो देखने पर मामले की पोल खुल गई। परिजनों के पूछने पर प्रेमिका ने अपनी लव स्टोरी की कहानी परिजनों को बताई। तो परिजनों के पैरो तले जमीन खिशक गई। इसके बाद परिजनों ने प्रेमी युवक व उसके परिजनों से निकाह करने की बात कही। तो प्रेमी युवक निकाह करने की बात से मुकर गया। इसके बाद प्रेमिका के परिजन मामले की शिकायत लेकर थाने पहुँचे। और युवक द्वारा निकाह न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों पक्षो के बीच काफी देर तक समझौते के प्रयास होते रहे। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। काफी प्रयासों के बाद कार्रवाई होने के डर से प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका से निकाह कर लिया। आखिरकार प्रेमिका ने अपनी प्रेम कहानी में जीत दर्ज कर ली। और दोनों ने हसीं ख़ुशी निकाह कर लिया। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने बताया है कि उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से समझौता करते हुये युवती व युवक द्वारा सहमति के साथ निकाह कर लिया गया है, कोई भी पक्ष कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता है।
————————————————————-