डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, दिए निर्देश
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, दिए निर्देश
पीलीभीत। डीएम संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता पवेन्द्र सिंह, ग्राम आराजी मथुदांडी एवं नरेन्द्र पाल नि0ग्रा0 ढकिया नथा की आईजीआरएस की शिकायतों का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता पवेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम आराजी मथुडांडी में जमीन को कब्जा मुक्त कराने व भूमाफिया के खिलाफ उचित कार्यवाही के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर जॉच की गयी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि प्रश्नगत भूमि गाटा संख्या 69/0.4200 हे0 पर विन्दर सिंह आदि गाटा संख्या 70/0.762 हे0 मोती देवी पत्नी रतन सिंह दर्ज अभिलेख है। उक्त भूमि की मौके पर पैमाइश करने का प्रयास किया गया परन्तु पड़ोसी काश्तकार अहिबरन सिंह पुत्र मिश्री जिनका खेत शिकायतकर्ता के खेत के पास में लगा हुआ है, उक्त पैमाइश का विरोध किया जाने लगा, ऐसी स्थिति में उक्त भूमि की साधारण पैमाइश किया जान सम्भव नहीं। शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया गया है कि उक्त भूमि की पैमाइश उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 की धारा-24 के अन्तर्गत वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त करें। इसके साथ ही शिकायतकर्ता नरेन्द्र पाल नि0ग्रा0 ढकिया नथा द्वारा चकरोड़ की नाप कर कब्जा हटवाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि ग्राम ढकिया नथा परगना तहसील व जिला पीलीभीत के आवेदन की स्थलीय व अभिलेखीय जांच की गई और पाया कि ग्राम ढकिया नथा में स्थित गाटा संख्या 40 रकवा 0.2800 हे. भमि श्रेणी 6 (2) रास्ता के नाम दर्ज अभिलेख है। उक्त भूमि पर दीनानाथ पुत्र नत्थू लाल नि0ग्रा0 ने धान की फसल बोकर अतिक्रमण कर लिया था। उक्त भूमि की पैमाइश कर रास्ता पर खड़ी धान की फसल को कटवा दिया गया व भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया है। शिकायतकर्ता उक्त कार्यवाही से संतुष्ट है। इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।