लव, सेक्स बाद में निकाह से मुकरा बेवफा प्रेमी, शिदी की जिद पर अड़ी लड़की
पूरनपुर, पीलीभीत। लव, सेक्स फिर धोखा देने के बाद शादी से मुकरना यह कोई नई बात नही है।आये दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहा एक गांव का रहने वाले युवक ने अपने ही गांव की रहने वाली एक युवती को निकाह करने का झांसा देकर प्रेम जाल में फ़सा लिया। प्रेमी युवक ने निकाह करने का झांसा देकर कई बार युवती से शारीरिक सबंध भी बनाएं। इसके बाद प्रेमिका द्वारा निकाह करने की बात पर प्रेमी युवक मुकर गया।कहा जाता है कि युवक युवतियों को जब प्यार का परवान चढ़ता है,तो वह तो वह मान मर्यादाओं की दहलीज पार कर देते है। जवानी की दहलीज में कदम रखने से पहले प्रेमी युगल को इश्क की गलियों से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार मोहब्बत में राह भटके युवा खुद को सभाल लेते है। तो कई इश्क की भूल भुलैया में खो जाते है। इसी तरह मोहब्बत के सागर में गोता लगाने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका से निकाह करने के किए हुए वायदे से मुकर गया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। जहा प्रेमिका ने अपने प्रेमी की लवस्टोरी की कहानी पुलिस को सुनाई। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची। तो प्रेमी युवक घर से फरार हो गया। मामले की पूछताछ करने के लिए पुलिस प्रेमी युवक के पिता को थाने लें आई। इसके बाद दोनों पक्षो में समझौते की बात होने लगी। देर शाम तक कोई हल नहीं निकल सका। फिलहाल अब भी मामले में दोनों का निकाह कराने को लेकर समझोते की बात चल रही है। जानकारी के अनुसार सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक युवती का प्रेम -प्रसंग चल रहा है। इसी बीच युवक ने अपनी प्रेमिका से बात चीत करने के लिए उसे एक फ़ोन लेकर दिया। प्रेमी द्वारा दिए गए फ़ोन को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद फ़ोन में आपत्ति जनक स्थिति में फोटो देखने पर मामले की पोल खुल गई। परिजनों के पूछने पर प्रेमिका ने अपनी लव स्टोरी की कहानी परिजनों को बताई। तो परिजनों के पैरो तले जमीन खिशक गई। इसके बाद परिजनों ने प्रेमी युवक व उसके परिजनों से निकाह करने की बात कही। तो प्रेमी युवक निकाह करने की बात से मुकर गया। इसके बाद प्रेमिका के परिजन मामले की शिकायत लेकर थाने पहुँचे। और दोनों के बीच लव स्टोरी की कहानी पुलिस को सुनाई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने गांव पहुंची। और प्रेमी युवक की तलाश की। तो वह से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रेमी युवक के पिता को हिरासत में लें लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच निकाह करने की बात को लेकर समझौते के प्रयास होने लगे। लेकिन शुक्रवार और शनिवार की देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच समस्या का कोई हल नहीं निकल सका। फिलहाल मामले में दोनों पक्षो की तरफ से समझौते का प्रयास चल रहे हैं। वही पूरा मामला गांव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही मामले की जानकारी लेने के लिए सेहरामऊ थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फ़ोन किया गया। तो नंबर रिसीव न होने की वजह से जानकारी नहीं मिल पाई।