क्राइम
5 माह पहले दुल्हन बनकर आई विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
विवाहिता की मौत

5 माह पहले दुल्हन बनकर आई विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पीलीभीत। संदिग्ध हालत में नव विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने से खलबली मच गई। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा की रहने वाली आरती देवी 22 वर्ष पुत्री हरिश्चंद्र का विवाह 5 माह पहले क्षेत्र के गांव सुआबोज निवासी कुलदीप के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। मंगलवार को नवविवाहिता का शव दुपट्टे से घर में लटका मिलने से खलबली मच गई। जानकारी लगने के बाद आसपास क्षेत्र से ग्रामीण सहित काफी लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर नाराजगी जताई। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया फंदे पर लटके मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 5 माह पहले उसका विवाह हुआ था। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट सकेगा।