उत्तर प्रदेश
विद्या मंदिर में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक, हेल्पलाइनों की दी जानकारी
विद्या मंदिर में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक, हेल्पलाइनों की दी जानकारी
पूरनपुर, पीलीभीत। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शासन के आदेश अनुसार मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं से विद्यालय की छात्राओं को अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा व आचार्यां सूर्य वाला शर्मा ने मिशन शक्ति का उद्देश्य बताते हुए योजनाओं से सभी छात्राओं को अवगत कराया। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि छात्राओं को खेलकूद से जोड़ने तथा महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान की। इसके साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही।