वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री सहित कोई मंत्रियों से मिले शिक्षामित्र एसोसिएशन के पदाधिकारी

वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री सहित कोई मंत्रियों से मिले शिक्षामित्र एसोसिएशन के पदाधिकारी
सरकार ने दीपावली पर्व तक विभागीय सहमति पर निराकरण की तैयारियां की शुरू
पीलीभीत। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी समेत कई समस्याओं का दीपावली पर्व से पहले निराकरण विभागीय सहमति पर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने शासन के प्रमुख सचिव एवं मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद जानकारी दी।
आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को मा. उच्चतम न्यायालय के द्वारा समायोजन रद्द होने के पश्चात काफी लंबे समय से शिक्षामित्र काफी आर्थिक तंगी से गुजरकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे थे। अल्प मानदेय मिलने के चलते परिवार की स्थिति सही न होने से प्रदेश के हजारों शिक्षमित्रों की मौत भी हो चुकी है। इस सम्बंध में सरकार के विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी एवं सरकार के पदाधिकारियों से निरंतर शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से सामंजस्य बनाने का प्रयास जारी रहा। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के साथ 09 सितम्बर को प्रमुख सचिव शासन, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के साथ लखनऊ में आवश्यक बैठक हुई। शिक्षामित्रों के समस्याओं को पूर्ण रूप से अवगत कराकर प्रदेश के शिक्षामित्रों की नियमावली बनाकर बेसिक शिक्षा परिषद की मुख्य धारा से जोड़कर निराकरण करने हेतु मांगपत्र सौंपा। इसके बाद पुनः शासन ने संगठन को पत्र जारी कर 8 अक्टूबर को मा. राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में बैठक कर शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गहनता से विचार-विमर्श हुआ। जिसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र मा. मुख्यमंत्री के पास भेजने की सहमति बनी। जिसमें प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोत्तरी समेत कई समस्याओं का निराकरण विभागीय सहमति पर सरकार ने दीपावली पर्व से पहले हल करने की तैयारी शुरु कर दी है। जिससे वर्षों से आर्थिक तंगी से गुजारा कर रहे शिक्षामित्रों की कुछ राहत मिलने की उम्मीद जागी है।