Uncategorized

ट्रेंच विधि से बुवाई के बाद प्रगतिशील किसान के खेत में हुआ 14 फिट का गन्ना, DCO और SCDI ने बढ़ाया हौसला

ट्रेंच विधि

ट्रेंच विधि से बुवाई के बाद प्रगतिशील किसान के खेत में हुआ 14 फिट का गन्ना, DCO और SCDI ने बढ़ाया हौसला
पीलीभीत। डीसीओ खुशीराम भार्गव, एससीडीआई ने गन्ना विकास परिषद पूरनपुर के गांव बराही के किसान सुखदीप सिंह लाडी पुत्र सरजीत सिंह के गन्ना खेत का भ्रमण किया। सुखदीप सिंह के द्वारा उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से निकाली गयी गन्ना किस्म कोशा -13235 की बुवाई ट्रेंच विधि से 5 फीट की दूरी पर की गयी है। रैंडम 4  गंन्नो का वजन किया गया तो गन्ने का वजन क्रमश: 4.00 किग्रा, 4.205 किग्रा 3.921 किग्रा, 4.167 किग्रा आया। एक गन्ने की औसत लम्बाई लगभग 14  फीट पायी गयी। सुखदीप सिंह जनपद के प्रगतिशील गन्ना किसान है। इनके द्वारा ट्रेंच विधि, वर्टीकल विधि एवं रिंग पिट विधि से गन्ने की खेती की जाती है। ज्यादा से ज्यादा गन्ना शरदकाल मे बोया जाता है। गन्ने के टुकड़ो से बुवाई न करके गन्ने की पौध तैयार कर खेत मे रोपाई की जाती है। एक एकड़ मे 5500 पौधे रोपे जाते है।
रोपाई के समय लाइन से लाइन की दूरी 5 फीट तथा पौधे से पौधे की दूरी 1.50 फीट रखी जाती है। गन्ना की किस्म कोशा 13235, को लख-14201, को -15023, को लख -16202, को -118 की बुवाई की जाती है l दो लाइनो के बीच मे मटर की 4 लाइनो की बुवाई की जाती है। मटर फली आने पर 55 हजार रूपये प्रति एकड़ खेत से ही बिक जाती है। इस प्रकार सारी लागत मटर से निकल आती है। एक एकड़ खेत से 750 से 900 कुं गन्ने की पैदावार ली जाती है l सुखदीप सिंह जनपद के किसानो के लिए एक प्रेरणा श्रोत है। जनपद के किसान इनसे प्रेरणा लेकर अपनी उपज बढ़ा सकते है। गन्ने की खेती मे उत्कृष्ट कार्य करने, गन्ना उत्पादकता के नये आयाम स्थापित करने के लिए भारतीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा पुरुस्कार भी दिया जा चुका है। खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा सुखदीप सिंह के गन्ना फार्म का भ्रमण किया गया। गन्ने से अधिक उत्पादन लेने, विभिन्न विधियों से गन्ना खेती करने, सहफसली खेती के लिए इनकी प्रशंशा की। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, शैलेन्द्र पटेल गन्ना पर्वेक्षक, महेश प्रताप, गुरवीर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!