उत्तर प्रदेश
तहसीलदार ने चकरोड और सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त, मची खलबली
तहसीलदार ने चकरोड और सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त, मची खलबली
पीलीभीत। चकरोड और सरकारी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत मुख्यमंत्री के आईजीआईएस पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच करने तहसीलदार गांव पहुंचे। उन्होने चकरोड और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। योगी सरकार चकरोड और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। पूरनपुर में भी कई गांव में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। क्षेत्र के गांव गोरा में चकरोड पर कब्जा कर लिया गया था। इससे किसानों को खेतों पर जाने से काफी दिक्कतें हो रही थी। गांव के ही रहने वाले मौलाई ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर की थी । तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बुलाकर चकरोड के अलावा हरिपुर ताल्लुके चांदपुर के मुजरा पिपरिया तालुके चांदपुर में भी कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया चकरोड और सरकारी जमीन पर कब्जा की शिकायत पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों को बुलाकर कब्जा हटवा दिया गया है। दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।