सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा दीक्षांत समारोह में राज्यपाल छात्रा अना बी को गोल्ड मेडल देकर करेगी सम्मानित
शेरपुर कला में प्रतिभाओं की नहीं है कमी हर प्रतियोगिता में लड़कियां कर रही हैं टॉप
सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा दीक्षांत समारोह में राज्यपाल छात्रा अना बी को गोल्ड मेडल देकर करेगी सम्मानित
शेरपुर कला में प्रतिभाओं की नहीं है कमी हर प्रतियोगिता में लड़कियां कर रही हैं टॉप
(मीनू बरकाती)
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत निवासी रिफाकत हुसैन की पुत्री अना बी ने एमए इंग्लिश में यूनिवर्सिटी में टॉप किया है।14 अक्टूबर को महात्मा ज्योतिबा फुला रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित होने वाली 22 वे दीक्षांत समारोह मे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश गोल्ड मेडल से होनहार छात्र को सम्मानित करेगी। इससे पहले सोमवार को गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए सम्मान समारोह में एमए अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा अंना बी को सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा अना बी ने मंडल में एमए की परीक्षा में अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है।14. अक्तूबर को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रा अना बी ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। गन्ना कृषक महाविद्यालय में समारोह में छात्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।डॉ. रेखा सिंह, डॉ.अर्निका दीक्षित,डॉ. वीके शर्मा, डॉ. मधुर मिश्रा, डॉअरविंद दीक्षित,शाहिद खान, सौरभ सक्सेना,डॉ. रंचना सिंह,अनूप शुक्ला, डॉ.विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।संचालन डॉ. पिंदर सिंह ने किया।