उत्तर प्रदेश
सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों को सड़क परिवहन सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
सड़क सुरक्षा नियम
सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों को सड़क परिवहन सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
पूरनपुर, पीलीभीत।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाने की घोषणा की गई। विद्यालय परिसर में आचार्य विवेक सिंह ने साथ छात्राओं को सड़क परिवहन सुरक्षा के नियमों के पालन के प्रति शपथ दिलाई प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने समस्त छात्राओं को सड़क परिवहन के नियमों की जानकारी देते हुए नियमो के बारे में जागरूक किया।प्रधानाचार्य ने जीवन सुरक्षित रखने के लिए दस बिदुओं पर शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि यातायात संबंधी सभी नियमों का पालन करेंगे। पैदल साइकिल व चालक बाई तरफ का प्रयोग करेंगे। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने को प्रेरित करेंगे।चार पहिया वाहनों वालों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने को प्रेरित करेंगे। नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित करेंगे। ओवर टेकिग नहीं करेंगे और धैर्य बनाए रखेंगे। 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना वह बगैर लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सड़क पर आते जाते समय श्रंखला बनाकर नहीं चलेंगे।इस अवसर पर अवधेश मिश्रा,राम रतन लाल वर्मा,राजीव मोहन अग्रवाल,सूर्यवाला शर्मा,नूतन गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता,अरुण विश्वकर्मा,महेश सक्सेना, अखिलकान्त,चंद्रकांत,मनोज पांडे, आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।