श्मशान घाट जाने वाली सड़क निर्माण अधूरा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत निधि
श्मशान घाट जाने वाली सड़क निर्माण अधूरा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत निधि से होना है कार्य, श्मशान मार्ग से हटेंगे विधुत पोल
पूरनपुर,पीलीभीत। जिला पंचायत निधि से शेरपुर रोड पर स्थित श्मशान घाट को जाने वाली सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य प्रस्तावित हैं। बरसात के दिनों कार्य रुक गए थे। शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। इस दौरान जेई को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शमशान को जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले बिजली पोलों को हटाने के लिए एसडीओ को निर्देशित किया गया है। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने उनका आभार जताया है।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मोहल्ला हबीबगंज गोटिया में शेरपुर को जाने वाले मार्ग पर शमशान घाट स्थित है। यहां बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरने से शवों को अंतिम संस्कार ले जाने के लिए काफी असुविधा हो रही थी। शिकायत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने समस्या से निजात दिलाने का लोगों को आश्वासन दिया था। कुछ माह पहले श्मशान घाट हो जाने वाले मार्ग और पुलिया का निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन बरसात के दिनों यह कार्य रुक गया। क्षेत्रीत लोगों ने मामले की शिकायत दोबारा भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह से की। जिस पर उन्होने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्मशान घाट को जाने वाले सड़क निर्माण और रास्ते में पुलिया निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित दिए गए हैं। इस दौरान जेई को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने कहा गया है। इसके अलावा ठेकेदार को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा रास्ते में बिजली पोल होने से निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर उन्होंने एसडीओ से बिजली पोल हटाने को कहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर गुरभाग सिंह ने बताया कि श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने शिकायत की थी। मौके पर पहुंचकर ठेकेदार और जेई को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।