उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
सेहरामऊ उत्तरी थाने की अब कमान पीपीएस अधिकारी उपासना पांडेय के हाथ थाना परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,त्यौहारों पर सौहार्द की अपील
प्रधानों से क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग की अपील - उपासना पांडेय
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
आगामी त्यौहार के मद्देनजर नवागत थाना प्रभारी पीपीएस अधिकारी ने थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया। प्रभारी ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के अलावा ग्राम प्रधानों साथ बैठक की। जिसमें क्षेत्र की समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों से नई महिला थाना प्रभारी पीपीएस अधिकारी उपासना पाण्डेय से रूबरू हुए। मीटिंग में पहुंचे संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। व ग्राम प्रधानों को ग्राम सुरक्षा समिति के पुनर्गठन करने के लिए निर्देश भी दिए। सेहरामऊ उत्तरी थानाअध्यक्ष रूपा विष्ट का तबादला हो जाने के बाद अब पीपीएस अधिकारी उपासना पाण्डेय को सेहरामऊ उत्तरी थाने का प्रभारी वनाया है। पीपीएस अधिकारी उपासना पाण्डेय ने थाना प्रभारी के रूप में चार्ज ग्रहण करने के बाद मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उन्होंने आए हुए लोगों को अपना एवं थाना स्टाफ का परिचय दिया।पीस कमेटी मीटिंग में पपीएस अधिकारी उपासना पांडे ने कहा की आगामी पर्व को शांति पूर्वक व मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।थाना प्रभारी थाना सेहरामऊ उत्तरी ने बताया कि धनतेरस व दीपावली त्यौहार नजदीक है,उन्हें सौहार्द पूर्ण तरीके से मनायें।यदि कोई व्यक्ति त्यौहार पर हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो आप लोग तत्काल थाना पुलिस को सूचित करें जिससे खुराफातियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सके।त्यौहारों पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी।पुलिस द्वारा लगातार गांव-गांव असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव में त्योहारों आदि से सम्बंधित समस्या है तो आप लोग बताएं जिसका तत्काल निराकरण कराया जा सके।इस दौरान मीटिंग में थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा की क्षेत्र में पुलिस गश्त तो रहती ही है और प्रधान गांव का जिम्मेदार व्यक्ति होता है इसलिए आप सभी प्रधान अपने-अपने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने में हमारा सहयोग करें।व ग्राम प्रधानों को अपनी -अपनी पंचायतों में मुख्य जगह पर कैमरे लगाने की दिशा निर्देश दिए। आयोजित मीटिंग में चौकी इंचार्ज गढ़वा खेड़ा संतोष कुमार,उपनिरीक्षक तेज प्रताप मिश्रा, मुकेश वर्मा, अतुल कुमार, विजेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह,टिंकू अवस्थी, किन्दर सिंह, राममूर्ति,इशहाक खां गुड्डू, भूपराम सहित क्षेत्र के तमाम वर्तमान एवं पूर्व प्रधान व कोटेदार एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
———————————————————–
इंसेट
गावों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण
दीपावली, व छठ पूजा आदि त्योहारों को लेकर मंगलवार को स्थानीय थाने पर पीस कमेटी की बैठक के साथ साथ ग्राम प्रहरियों की भी बैठक हुई। बैठक में उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। सेहरामऊ उत्तरी थाने की नवागत थाना प्रभारी पीपीएस अधिकारी उपासना पाण्डेय ने ग्राम प्रहरियों को प्रतिदिन ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गश्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस सूचना के सबसे महत्वपूर्ण वाहक हैं। इसीलिए सभी ग्राम प्रहरी गांव की हर गतिविधि पर नजर रखें। हर सूचना को पुलिस तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि किसी भी घटना को पहले ही रोका जा सके।ग्राम प्रहरी अपने-अपने गांव के विवादित लोगों की सूची बीट के सिपाहियों को नोट करा दें। गांव में आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखें. सूचनाओं से पुलिस को नियमित अपडेट करते रहें। इस दौरान ग्राम प्रहरियों के साथ थाने के सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।