सेहरामऊ में गैर समुदाय के चार लोगों ने घर में घुसकर दलित मां- बेटी की लाठी -डंडे से लगाई पिटाई
शिकायत पर चार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
गैर समुदाय के चार लोगों ने एक दलित महिला के घर में घुसकर और उसकी मां- बेटी की जमकर पिटाई लगाई। जिससे लड़की का सिर फट गया। और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। विरोध पर गैर समुदाय के लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला गंभीर हालत में अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने घायल लड़की को मेडिकल के लिए भेजा है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र गांव निवासी महिला गीता देवी ने बताया है कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे अपने बच्चो
के साथ अपने भैस को चारा दे रही थी। एवं वही पर भैस के पास से मच्छर व मक्खी भगाने हेतु धुँआ कर रही थी। आरोप है कि तभी पडोस का रहने वाला मौजम खां पुत्र खंजम खा जाति सूचक गाली देने लगा। विरोध पर उसकी पत्नी हुसना व लडके शाहरुख की पत्नी एवं उसकी बडी वाली लडकी सोनम पुत्री मौजम खां मौके पर आ गए और पीड़ित महिला और उसकी बेटी दामिनी के साथ मारपीट करने लगें। महिला और उसकी बेटी ने बममुश्किल वहां से भाग कर अपने घर में घुस गई। तभी उक्त लोग भी घर मे घुस गये। और चारो लोग घर में घुसकर लाठी व डन्डो से मारने पीटने लगें। जिससे महिला की बेटी दामिनी के सिर में गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि विरोध पर उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियाँ देते जान से मार देने की धमकी दी। महिला गंभीर हालत में अपनी बेटी को लेकर रात में ही थाने पहुंची। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने तत्काल घायल घायल लड़की का मेडिकल कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सेहरामऊ उत्तरी गांव निवासी मौजम खां,पत्नी हुस्ना, शाहरुख की पत्नी और सोनम के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।