उत्तर प्रदेश
रामेश्वर दयाल को फिर मिली हार, नोकझोंक के बाद राशन कोटा का हुआ चयन, कई वीडीओ रहे मौजूद
रामेश्वर दयाल को फिर मिली हार, नोकझोंक के बाद राशन कोटा का हुआ चयन, कई वीडीओ रहे मौजूद
आखिरकार लंबे विवाद के बाद उपनेश बने जेठापुर के कोटेदार, तहसीलदार से भी हो चुका विवाद
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव जेठापुर खुर्द में राशन कोटा के चयन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई जो कि पूर्ण नहीं हो सकी। आखिरकार बीते दिन एडीओ सहित कई सचिवों की मौजूदगी में 9 मतों से जीत हासिल कर उपनेश कुमार जेठापुर खुर्द के कोटेदार बन गए हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव जेठापुर खुर्द में पिछले काफी समय से राशन कोटा को लेकर विवाद चल रहा है। पांच बार आंवटन की प्रकिया हुई, लेकिन चयन नहीं हो सका था। परिणामस्वरूप राशन उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु पास के गांव मकरंदपुर से कोटा संबद्ध किया गया था और ग्रामीणों को वहीं से राशन वितरित किया जा रहा था। गुरुवार को एक बार फिर जेठापुर खुर्द में कोटा चयन की प्रकिया शुरू हुई। जिसमें आवेदकों के समर्थकों की गिनती कराई गई। इस दौरान उपनेश के समर्थन में 448 लोग शामिल हुए, वहीं रामेश्वर दयाल के समर्थन में 439 जुटे। जिससे उपनेश कुमार 9 मतों से जीत गए। इस दौरान एडीओ राजेश कुमार और नरेंद्र कुमार व सचिव नागेंद्र कुमार, मंजुल मिश्रा, सौरभ गंगवार, अतुल कुमार मौजूद रहे।