पूरनपुर के इलियास, सोहेव, अरमान और बंटू ने कारीगरों से की थी लूट, चारो गए जेल, लूट का सामान और उपयोग की गई कार भी हुई बरामद
पीलीभीत। निजी कार्यक्रम से खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार कारीगरों को कार सवारों ने रोक कर धमकाते हुए नगदी मोबाइल व घड़ी आदि लूट ली थी। पुलिस ने लूट के मामले को गुमशुदगी में दर्ज किया था। घटना के वर्कआउट को लेकर एसओजी की टीम जुट गई। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद बीते दिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए लूटा गया माल बरामद कर लिया। इस दौरान घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा निवासी आशीष, आकाश सहित तीन लोग नगर के पंकज कॉलोनी में 15 अक्टूबर को निजी कार्यक्रम में खाना बनाकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पूरनपुर बंडा हाईवे पर घाटमपुर के पास पहुंचे थे। इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक पर लूटपाट करते हुए धमकाया था। घटना के वर्कआउट को एसओजी टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस और एसओजी टीम कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया है। इसमें बताया गया कि नगर के मोहल्ला रजागंज निवासी इलियास अहमद पुत्र शब्बीर, सोहेब पुत्र शमसुद्दीन, गणेशगंज निवासी अरमान रजा पुत्र सफीतुल्ला और सुमाइल उर्फ बंटू पुत्र शरीफ खान ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपियों ने घटना कबूली है। उनके पास लूट का मोबाइल, 800 रुपये नगद, स्मार्ट वॉच और सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।