उत्तर प्रदेश

नगर पालिका की बैठक में खुला विकास का पिटारा, सौन्दर्यकरण के कार्यो पर जोर, बारात घर, पार्क, ओपन जिम, खेल मैदान, लाइब्रेरी सहित अन्य मिलेगी सुविधाएं

नगर पालिका बैठक

नगर पालिका की बैठक में खुला विकास का पिटारा, सौन्दर्यकरण के कार्यो पर जोर, बारात घर, पार्क, ओपन जिम, खेल मैदान, लाइब्रेरी सहित अन्य मिलेगी सुविधाएं
चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में नगर के कई कार्यों पर लगी बोर्ड की मुहर
नगर पालिका की बैठक में विकास कार्यों और सौन्दर्यकरण पर हुई चर्चा
पूरनपुर,पीलीभीत। नगर पालिका की बैठक में विकास कार्यों के अलावा सौंदर्यीकरण की प्रस्तावों पर मोहर लगी है। आगामी वर्षों में होने वाले करोड़ों के विकास कार्यों पर भी कार्य योजना बनाई गई है। बैठक में पहुंचे सभासदों के भी प्रस्तावों को स्वीकार किया गया है। जाम की समस्या से निपटने के लिए भी पालिका अब काम करेगी।
बुधवार को चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत रामलीला मैदान में 3.50 करोड़ की लागत से बारात घर, महात्मा गांधी पार्क व संजय गाँधी पार्क का 90 लाख से सौंदर्यीकरण, 50 लाख की लागत से ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्यों पर मोहर लगी है। इसके अलावा नगर पालिका के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 90 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी, वर्ष 2026-27 में 70 लाख की लागत से रैन बसेरा 50 लाख की लागत से खेल मैदान व 2028- 29 मेअथ 1 करोड़ से अधिक लागत से विकास कार्य होंगे। इसके अलावा खेल सुविधाएं, नगर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, नगर क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर नगर की मुख्य सड़कों पर सजावट का कार्य होगा। बैठक में शौचालय टैंक की सफाई नगर में 4 हजार और बाहर के 5500 करने, नगर में पंजीकृत ई रिक्शा ही चलने की बात रखी गई। मानकों को ताक पर रखकर चल रहे ई रिक्शाओं पर कार्रवाई के लिए ईओ एसपी और एआरटीओ को पत्र लिखेंगे। दीपावली, धनतेरस सहित तीन दिन तक नगर में भीड़ होने पर रोड डायवर्शन होगा। चेयरमैन ने कहा स्वच्छता को लेकर हर घर में दो डस्टबिन दिए जाएंगे। इसके अलावा पकड़िया चौराहे से बंडा रोड तक बन रहे मार्ग पर जगह-जगह स्टैचू और मूर्ति लगाने की बात कही गई। नगर पालिका के 12 चौराहों पर हाई मार्क्स लाइटें, सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ। विधिक राय के लिए नगर पालिका में अधिवक्ता नरेश पाल के अलावा विशाल शर्मा को भी रखा गया है। बिना नक्शा पास हुए नगर में कोई भी दुकान व मकान बनने की निगरानी कर्मचारियों करेंगे। नगर पालिका के पास निर्माणाधीन दुकानों के पास वातानुकूलित शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा नगर में घूम रहे आवारा गोवंश, कुत्ते और बंदरों पर भी लगाम लगाने की मांग होती है। एक सभासद ने कुत्तों की नसबंदी कराने की बात कही। स्वच्छता को जागरूकता के लिए हर वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य विकास कार्य सर्वसम्मति से पास हुए हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र भारती, लेखाकार दिनेश भारती, सभासद विकास गुप्ता, सौरभ सक्सेना, उर्मिला देवी, सूरज बाथम, उदित सिंह, राजो देवी, विनीता देवी, मो. शरीफ, आसिम रज़ा, नुसरत परवीन, सूवे जहाँ बेगम, राजेश कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, शराफत अली, अनुज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, रोहित मिश्रा व मुन्नी बेगम सहित अन्य उपस्थित रहे।
पूरनपुर,पीलीभीत। नगर पालिका की बैठक में विकास कार्यों के अलावा सौंदर्यीकरण की प्रस्तावों पर मोहर लगी है। आगामी वर्षों में होने वाले करोड़ों के विकास कार्यों पर भी कार्य योजना बनाई गई है। बैठक में पहुंचे सभासदों के भी प्रस्तावों को स्वीकार किया गया है। जाम की समस्या से निपटने के लिए भी पालिका अब काम करेगी।
बुधवार को चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत रामलीला मैदान में 3.50 करोड़ की लागत से बारात घर, महात्मा गांधी पार्क व संजय गाँधी पार्क का 90 लाख से सौंदर्यीकरण, 50 लाख की लागत से ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्यों पर मोहर लगी है। इसके अलावा नगर पालिका के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 90 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी, वर्ष 2026-27 में 70 लाख की लागत से रैन बसेरा 50 लाख की लागत से खेल मैदान व 2028- 29 मेअथ 1 करोड़ से अधिक लागत से विकास कार्य होंगे। इसके अलावा खेल सुविधाएं, नगर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, नगर क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर नगर की मुख्य सड़कों पर सजावट का कार्य होगा। बैठक में शौचालय टैंक की सफाई नगर में 4 हजार और बाहर के 5500 करने, नगर में पंजीकृत ई रिक्शा ही चलने की बात रखी गई। मानकों को ताक पर रखकर चल रहे ई रिक्शाओं पर कार्रवाई के लिए ईओ एसपी और एआरटीओ को पत्र लिखेंगे। दीपावली, धनतेरस सहित तीन दिन तक नगर में भीड़ होने पर रोड डायवर्शन होगा। चेयरमैन ने कहा स्वच्छता को लेकर हर घर में दो डस्टबिन दिए जाएंगे। इसके अलावा पकड़िया चौराहे से बंडा रोड तक बन रहे मार्ग पर जगह-जगह स्टैचू और मूर्ति लगाने की बात कही गई। नगर पालिका के 12 चौराहों पर हाई मार्क्स लाइटें, सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ। विधिक राय के लिए नगर पालिका में अधिवक्ता नरेश पाल के अलावा विशाल शर्मा को भी रखा गया है। बिना नक्शा पास हुए नगर में कोई भी दुकान व मकान बनने की निगरानी कर्मचारियों करेंगे। नगर पालिका के पास निर्माणाधीन दुकानों के पास वातानुकूलित शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा नगर में घूम रहे आवारा गोवंश, कुत्ते और बंदरों पर भी लगाम लगाने की मांग होती है। एक सभासद ने कुत्तों की नसबंदी कराने की बात कही। स्वच्छता को जागरूकता के लिए हर वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य विकास कार्य सर्वसम्मति से पास हुए हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र भारती, लेखाकार दिनेश भारती, सभासद विकास गुप्ता, सौरभ सक्सेना, उर्मिला देवी, सूरज बाथम, उदित सिंह, राजो देवी, विनीता देवी, मो. शरीफ, आसिम रज़ा, नुसरत परवीन, सूवे जहाँ बेगम, राजेश कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, शराफत अली, अनुज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, रोहित मिश्रा व मुन्नी बेगम सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!