मेला में मंचन के दौरान बिजली करंट से हास्य कलाकार की मौत से मचा हड़कंप
अमरिया,पीलीभीत। अमरिया कस्बे में चल रहा रामलीला में मंगलवार रात्रि 12 बजे हास्य कलाकार बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिसको तुरंत सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। उसके शव को उसके भाई रात्रि में ही घर ले गए। मथुरा के गोवर्धन निवासी नेमी पुत्र गोपाल राम लीला में हास्य कलाकार की भूमिका करता था उसके दो भाई कान्हा एवं धर्मपाल भी रामलीला में लीला का मंचन करते हैं 18 अक्टूबर को नेमी अपने भाइयों के साथ लीला मंचन कार्यकम में भाग लेने आया था। मंगलवार रात्रि कुंभकर्ण सुलोचना सती लीला का मंचन का कार्यक्रम हो रहा था जिसमें मंच के पीछे बने कमरे में कलाकार पात्र करने के लिए तैयारी कर रहे थे। कमरे में लोहे का दरवाजा लगा हुआ है बिजली की केबिल में लगा ज्वाइंट दरवाजे से टच हो गया जिससे बिजली का करंट दरवाजे उतर आया नेमी पात्र करने के लिए तैयार होने के लिए दरवाजा बंद कर रहा था जैसे ही दरवाज़े पर उसने हाथ लगाया बिजली के करंट की चपेट में आ गया जब उसके भाइयों ने नेमी को बचाने का प्रयास किया उनको भी बिजली का करंट लग गया आनन-फानन में जगनेटर को बंद किया गया लेकिन जब तक वह बेहोश हो गया उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने नेमी को मृत्यु घोषित कर दिया बताया जा रहा है। मृतक के तीन बच्चें हैं। पांच वर्षीय बेटी उनके साथ आई हुई थी। हादसे में कलाकार की अचानक मौत से कलाकार मायूस हो गये।