मंडी में किसान नेता और क्रय केंद्र प्रभारी के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
पीलीभीत। पूरनपुर में धान खरीद बेपटरी हो चुकी है। मंडी में लगे अधिकांश क्रय केद्रों पर अव्यवस्थाएं हाबी होने से किसानों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। परेशान किसानों राइस मिल और आढ़तों पर औने पौने दामों में धान बिक्री कर रहे हैं।
पूरनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया झुकना निवासी किसान कुछ दिन पहले मंडी में लगे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) पर अपना धान लेकर पहुंचे थे। कुछ धान तुलने के बाद तौल बंद हो गई। मामले की शिकायत किसान ने अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बलजिंदर सिंह से की। सोमवार को किसान नेता क्रय केंद्र प्रभारी से बातचीत करने पहुंचे। तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया। कुछ देर बाद दोनों के बीच दोबारा जमकर मारपीट होने से मंडी में खलबली मच गई। मामले की वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना मिलने के बाद क्राइम इंस्पेक्टर पहुंच गए।
किसान नेता ने केंद्र इंचार्ज पर प्रति कुंतल डेढ़ सौ रुपए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। क्रय केंद्र प्रभारी ने बेवजह मारपीट की बात कही है। उन्होने सुविधा शुल्क मांगने का आरोप गलत बताया है।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त