कटान पीड़ितों की भूख हड़ताल पांचवें दिन रही जारी
पीलीभीत।राहुल नगर मजदूर बस्ती मे कटान पीड़ितों का भुख हड़ताल पांचवां दिन भी जारी रहा।आंदोलन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नगीना राम ने कहा कि भाजपा सरकार दलिल बहुल क्षेत्र ट्रांस शारदा क्षेत्र को सुनियोजित ढंग से उजाड़ देना चाहती है।इस लिए पिछले उन्नीस दिन से जारी आंदोलन को नजरअंदाज कर रही है।दर असल भाजपा सरकार दलितों , पिछड़ों को जमीन पर अधिकार से वंचित रखना चाहती है।एक तरफ 2019 में एक शासनादेश जारी कर बरसों से आबाद किसान मजदूरों को जमीन पर मालिकाना हक देने की घोषणा करतीहै तो दूसरे तरफ दलितों पिछड़ों, अति पिछड़ों की जमीन से बेदखल करने पर आमादा है।चाहे नदी से कटबाके हो चाहे बुल्डोजर से मगर हम भाजपा की दलिल,पिछड़ों,अतिपिछड़ों के बिरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करने के लिए तैयारी कर ली है।भुख हड़ताल पर महेंद्र सिंह,अकबर, जलेश्वर, सत्यनारायण, बृजेश,शहनाज,दीपक कुमार,सुनील साहनी, अतिंदर,अजय कुमार बैठे हैं।