उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़यूपीराजनीति
जोगराजपुर और धनेगा में सड़क तो पक्की बना दी, लेकिन साइडों में नहीं डाली मिट्टी नहीं भरे गए सड़क के किनारे बने गड्ढे,चार पहिया वाहनों को निकलने में समस्या
सड़क पर सामने से बड़े वाहनों के आने पर गिरकर चोटिल हो रहे बाईक सवार
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने सीसी मार्ग का निर्माण तो करा दिया लेकिन सड़क के दोनों साइड में नालियों के किनारे तक मिट्टी नहीं डाली गई है। खाली पड़ी जगह को ऐसा ही छोड़ दिया गया है जिससे सीसी मार्ग के दोनों तर जगह नीची होने के कारण सड़क पर वाहन चढ़ाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क तो बन गई लेकिन सड़क के बराबर में दोनों साइड में पड़ी जगह को मिट्टी से भरकर जगह को समतल नहीं किया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कोई बड़ी गाड़ी आती है। आने-जाने में दूसरी गाडियां पास होने में दिक्कत होती है। ऐसे में लोग बोले की कई बार बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है।जबकि सड़क बनाते समय विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, ऐसे में यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। क्योंकि इससे काफी दुर्घनाएं होने की आशंका बनी रहती है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के धनेगा और जोगराजपुर मार्ग पर कई वर्षों से सड़क अत्यंत जर्जर हालत में थी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क को सीमेंटेड कराया गया है। सड़क का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। सड़क को बने हुए लगभग एक माह होने जा रहा है। लेकिन न तो विभाग द्वारा सड़क पर जमी मिट्टी को हटाया गया है। और न ही सड़क के दोनों ओर बने गड्ढों को मिट्टी से समतल किया है। इस कारण सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में किस कदर मानकों को ताक पर रख कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसकी बानगी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई एक सड़क में देखने को मिल जाएगी। जहां सड़क बनने के एक माह बाद ही सड़क के किनारे गड्ढों का समतलीकरण नहीं किया गया। जब कि नियमानुसार सड़क बनने के साथ ही दोनों किनारों के गड्ढों में मिट्टी डालकर समतलीकरण कराया जाता है। जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को समस्या ना हो। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के जोगराजपुर और धनेगा में सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। लेकिन सड़क किनारे बने गड्ढों में अब तक मिट्टी डालने का कार्य नहीं किया गया है। जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर सामने से बड़े वाहनों के आने पर बाइक सवार सड़क से नीचे गिरकर चोटिल हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बने हुए लगभग एक माह होने जा रहा है। न तो विभाग द्वारा सड़क पर जमी मिट्टी को अब तक हटाया गया है। और न ही सड़क के दोनों ओर बने गड्ढों को ही मिट्टी से समतल किया है। जब कि नियम है कि सड़क निर्माण के समय ही सड़क के दोनों छोरों का समतलीकरण कराया जाता है और सड़क को साफ किया जाता है। स्थानीय किसानों ने बताया कि सड़क पर वाहन को कोई दूसरी गाडियां आने से दूसरी गाडियां को लेकर आने जाने में काफी मशक्कत बनी रहती है। लोगों ने बताया कई बार भारी वाहन को जब पास लेना रहता है तो कई गाड़ियां निकालने समय अनियंत्रित होकर पलट जाती हैं। जिससे की बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे में लोग बोले कि विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए,और सड़क पर मिट्टी डलवानी चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार कि कोई अनहोनी न हो। वही सड़क का निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि खनन विभाग से सड़क किनारे मिट्टी डालने की परमिशन नहीं मिल पाई थी, इस कारण सड़क किनारे मिट्टी नहीं पड़ पाई, जल्द ही सड़क के दोनों साइड़ो पर मिटटी डलवा कर क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
———————————————————-