जांच में सड़क की गुणवत्ता मिली ठीक, शरारती तत्वों ने वीडियो वायरल कर लोक निर्माण की छवि धूमिल करने का किया प्रयास
जांच में सड़क की गुणवत्ता मिली ठीक, शरारती तत्तो ने वीडियो वायरल कर लोक निर्माण की छवि धूमिल करने का किया प्रयास
पीलीभीत। पूरनुपर- दियोरिया कला मार्ग के सम्बन्ध में वायरल वीडियो एवं अखबारो में प्रकाशित खबरो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने टीम गठित की है। शुक्रवार अपर जिलाधिकारी (वि./रा. ऋतु पुनिया, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि., पीलीभीत एवं आलोक कुमार, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पीलीभीत के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान प्रगट सिंह, प्रधान, दिलावरपुर एवं उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष 3 जगहो पर सड़क खोदकर जाॅच की गयी। जाॅच में स्वीकृत आगणन में प्रस्तावित 2 सेमी. पी.सी. की मोटाई के सापेक्ष क्रमषः 3.50, 2.50, 3.00 सेमी. पाई गई। समस्त ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट हुए। लो.नि.वि. द्वारा अपने सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक/मानकानुसार कराया जाता है। उक्त वायरल वीडियो से कुछ शरारती तत्वो द्वारा लो.नि.वि. की छवि को धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है। वीडियो में दर्शाए गये तथ्य मिथ्या पाये गये है।