उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) की बैठक में सुशासन, महिला हितैषी और विकास कार्यों पर जोर
जीपीडीपी

ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) की बैठक में सुशासन, महिला हितैषी और विकास कार्यों पर जोर
पीलीभीत। डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) की बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की आगामी वर्ष 2025-26 की विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंनेे कहा कि ग्राम पंचायतों में बैठकों का आयोजन किया जाए और सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग करें और ग्राम वासियों की समस्या को सुनकर आगामी वर्ष की ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाए तथा जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके साथ ही, ग्रामीणों की सहभागिता और सुझावों को भी महत्व दिया जाएगा, ताकि उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाएं बनाई जाए। उन्होंने समस्त सम्बाधित विभागाध्यक्षों को को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसी महीने में हर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाए तथा गरीबी मुक्त और आजीविका में वृद्वि वाला गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल उपलब्धता वाला गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितैषी गांव आदि गतिविधियां आयोजित कर जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सभ्यता वर्मा ब्लॉक प्रमुख मरौरी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।