क्राइम
फर्जी मोहर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ने रिसीव किया सामान, जमकर हुआ हंगामा, शिकायत
सीएम से शिकायत
फर्जी मोहर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ने रिसीव किया सामान, जमकर हुआ हंगामा, शिकायत
पूरनपुर,पीलीभीत। ट्रांसपोर्ट के जरिए आया हजारों रुपए का सामान इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के स्वामी ने फर्जी मोहर लगाकर रिसीव कर लिया। जब धोखाधड़ी की जानकारी व्यापारी को लगी तो उसने कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से ऑनलाइन की गई है।
तहसील मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत नारायनपुर निवासी शेर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से ऑनलाइन की शिकायत में कहा कि उसका खालसा मार्वल ग्रेनाइट टाइल्स एंड सेनेटरी के नाम से प्रतिष्ठान बंडा रोड पूरनपुर में स्थित है। दिनांक- 08-10-2024 को उसका मित्तल इलेक्ट्रॉनिक से आया हुआ माल चिमनी डिस्प्ले स्टैंड एचएसएन कोड- 94036000 जीएसटी इनवॉइस नम्बर- यू3/2425/303213 पूरनपुर के एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ने धोखा धड़ी कर खालसा मार्बल बंडा रोड, पूरनपुर के नाम से फर्जी मोहर बनवाकर अपने प्रतिष्ठान पर उतरवा लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो जानकारी हुई कि उक्त ने उसके प्रतिष्ठान के नाम से फर्जी मोहर बनवा रखी है। इसको लेकर मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस मामले में व्यापारी ने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ उसकी मोहर का दुरपयोग करने के सम्बन्ध में सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।