राजनीति
फार्मेसी कालेज एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के दीक्षांत समारोह में 5 अक्टूबर को पहुंचेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री
समारोह

फार्मेसी कालेज एवं मेडिकेयर हॉस्पिटल के दीक्षांत समारोह में 5 अक्टूबर को पहुंचेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री
पूरनपुर,पीलीभीत। शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रख्यात मेडिकेयर हॉस्पिटल में आयोजित दीक्षांत एवं स्वागत समारोह की केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र प्रसाद शोभा बढ़ाएंगे। इसको लेकर संस्था के एमडी ने तमाम तैयारियां को अपनी देख-रेख में पूर्ण करा लिया है।
तहसील क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी और मेडिकेयर हॉस्पिटल में शनिवार को दीक्षांत एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बाबू राम पासवान और विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी करेंगे। इसमें कॉलेज के मेधावी छात्रों के अलावा ग्राम प्रधान सहित कईयों को सम्मानित किया जाएगा। एमडी अमित मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत एवं स्वागत समारोह में केंद्रीय मंत्री छात्रों, प्रधानों सहित कईयों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे।