दीपावली पर्व पर अनोखी तस्वीर,हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने गरीबों के बीच पंहुचकर उपहार वितरण कर मनाई दीपावली
पीलीभीत पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में हो रही सराहना
दीपावली पर्व पर अनोखी तस्वीर,हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने गरीबों के बीच पंहुचकर उपहार वितरण कर मनाई दीपावली
पीलीभीत पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में हो रही सराहना
(मीनू बरकाती)
पूरनपुर,पीलीभीत।दीपावली पर्व पर वैसे तो कई तस्वीरें देखने को मिल रही है लेकिन पीलीभीत पुलिस के हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह की चर्चा खास है।प्रभारी निरीक्षक ने हजारा क्षेत्र के गांवों मे मिठाई बांट कर दीपावली मनाई।जनपद के थाना हजारा के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह ने दिवाली के शुभ अवसर पर थाने पर तैनात प्रहरियों और क्षेत्र के गरीब व असहाय व्यक्तियों के बीच उपहार और मिठाइयों का वितरण किया।प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह ने थाने पर तैनात प्रहरियों को उपहार और मिठाई देकर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में गरीब और असहाय व्यक्तियों के घर-घर जाकर उपहार और मिठाइयों का वितरण किया।प्रकाश सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ना और उनकी सेवा करना है। दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम गरीबों के बीच उपहार वितरण करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।क्षेत्र में पुलिस की इस पहल की सराहना हो रही है।
दीपावली का त्योहार खुशी मनाने का त्यौहार है।हम सभी को आपसी द्वेष, ईर्ष्या,नफरत को मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार मनाना चाहिए।यही हमारी संस्कृति है।
(थाना हजारा प्रभारी प्रकाश सिंह)