उत्तर प्रदेश

डीएम ने भगवंतापुर और पिपरिया में आईजीआरएस पोर्टल की निस्तारित शिकायतों का जाना हाल

डीएम ने भगवंतापुर और पिपरिया में आईजीआरएस पोर्टल की निस्तारित शिकायतों का जाना हाल
 मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलीनगर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता प्रेम गिरी नि0ग्रा0 पिपरिया जयभद्र एवं लालता सिंह नि0ग्रा0 आनन्दपुर उर्फ भगवन्तापुर की आईजीआरएस की शिकायतो का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कलीनगर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता प्रेम गिरी द्वारा चकरोड़ गाटा संख्या-273 पर अवैध कब्जा सम्बन्धी शिकायत की। उन्होंने बताया कि राजस्व टीम द्वारा विवादित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चकमार्ग गाटा संख्या-273 रकवा 0.069 हे0 की ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में पैमाइश कराकर चकरोड़ को कब्जा मुक्त करा दिया गया। शिकायतकर्ता लालता सिंह नि0ग्राम आनन्दपुर उर्फ भगवन्तापुर द्वारा भी चकरोड़ पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी। तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व टीम द्वारा विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम आनन्दपुर उर्फ भगवन्तापुर स्थित गाटा संख्या-470 रकवा 0.093 हे0 चकमार्ग दर्ज अभिलेख है, जिसको स्थल पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में चिन्हांकन कर, कब्जा मुक्त करा दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चकरोडों़ को देखा एवं शिकायतकर्ताओं व अन्य उपस्थित लोगों से बातचीत की। अवैध काबिज व्यक्तियों को हिदायत दी गयी कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि पुनः कब्जा करने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!