क्राइम
हाइवे पर छात्रा से रोमांस कर रहे गैर समुदाय के युवकों का चालान, युवती को घर ले गए परिजन
हाइवें पर रोमांस
छात्रा से हाइवे पर रोमांस कर रहे गैर समुदाय के युवकों का चालान, युवती को घर ले गए परिजन
पूरनपुर,पीलीभीत। अपना जिला छोड़कर पूरनपुर क्षेत्र में छात्रा को लाना गैर समुदाय के शोहदों को मंहगा पड़ गया। फिल्मी स्टाइल में हाइवे पर रोमांस कर रहे दोनों युवकों की ग्रामीणों ने धुनाई लगाई। पांच मिनट में ही हजामत बनाने बालों के सिर से आशिकी का भूत उतर गया। मामला जानकर राहगीरों ने भी खूब हाथ साफ किए। पुलिस पहुंची तो दोनो मनचले रहम की दुआई मांगने लगे। पुलिस ने दोनो का शांतिभंग में चालान किया है।युवती को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
अगर आप भी किसी गर्ल फ्रेंड को घुमाने का प्लान बना रहें हैं तो संभल जाइए। जनपद लखीमपुर की कोतवाली गोला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बीए की छात्रा है। घर के सामने ही हजामत बनाने वाला युवक अपने दोस्त के साथ छात्रा को लेकर पूरनपुर क्षेत्र के गांव गहलुइया में स्थित धार्मिक स्थल पर लेकर पहुंच गया। वापस लौटने के दौरान कड़ेर चौराहा के पास एक चाय की दुकान पर बैठकर मटरगश्ती करने लगे। वहां मौजूद अन्य दुकानदारों को यह नागवार लगा। गैर समुदाय के युवकों के साथ युवती की सूचना पर कई राहगीर भी पहुंच गए। नाराज लोगों ने दोनों मनचलों की जमकर धुनाई लगा दी। सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके बाद डायल 112 पुलिस उनको कोतवाली लाई। शुक्रवार युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सख्त हिदायत देकर उसको घर भेज दिया।
——————-