पीटीआर में आपसी संघर्ष के बाद तेंदुए की मौत की आशंका, पोस्टमार्टम में सुलझेगी मौत की गुत्थी
तेंदुए की मौत

पीटीआर में आपसी संघर्ष के बाद तेंदुए की मौत की आशंका, पोस्टमार्टम में सुलझेगी मौत की गुत्थी
पूरनपुर, पीलीभीत। जंगल के अंदर तेंदुए का शव मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मौके पर बाघ के पगमार्क मिले हैं। विभागीय अफसर आपसी संघर्ष के बाद उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में निराशा देखी जा रही है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल वन्यजीवों के लिए अनुकूल माना जाता है। मंगलवार हरीपुर रेंज के हरीपुर किशनपुर बीट में तेंदुए का शव देखा गया। घटना को लेकर विभाग में हलचल मच गई। सूचना मिलने के बाद रेंजर वीरेंद्र कुमार रावत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है आपसी संघर्ष के बाद तेंदुए की मौत हुई है। रेंजर वीरेंद्र कुमार रावत ने बताया तेंदुआ लगभग साढ़े तीन से 4 साल की उम्र का है। बाघ से संघर्ष होने के बाद उसकी मौत होने की आशंका है। उसके शरीर पर निशान भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।