क्राइम
ऑस्ट्रेलिया में मकान, नौकरी सहित अन्य ऐशो-आराम दिलाने का झासा देकर 1.80 करोड़ की ठगी, सीओ से शिकायत
ठगी

ऑस्ट्रेलिया में मकान, नौकरी सहित ऐशो-आराम दिलाने का झासा देकर 1.80 करोड़ की ठगी, सीओ से शिकायत
विदेश में नौकरी, मकान और गाड़ी दिलाने का दिया झांसा
पीलीभीत। विदेश में मकान, नौकरी सहित अन्य सुविधाएं दिलाने का झांसा देकर दूसरे प्रदेश के पिता पुत्र के साथ ठगी की गई। पौने दो करोड़ से अधिक की धनराशि देने के बावजूद आरोपी टालमटोल करते रहे। रुपए मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत सीओ से की गई है। मामले में पहले भी शिकायत की जा चुकी है।
चंडीगढ़ के मक्खन माजरा यूटी निवासी बक्शीश सिंह ने बताया शेरपुर मकरंदपुर में उनका मामा के घर आना जाना रहता है। इसी बीच पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नबदिया बंकी निवासी पिता पुत्र से जान पहचान हो गई। आरोपियों ने उनके बेटे नवजोत सिंह व पुत्रबधू को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी, मकान दिलाने के नाम पर दो करोड रुपए मांगे थे। झांसे में आकर उन्होंने फरवरी 2023 से दिसंबर तक 81 लाख नगद और 99 लाख खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपए पहुंचने के बावजूद आरोपी पिता पुत्र लगातार टालमटोल करते रहे। लगातार फोन पर बात होने पर आरोपी शीघ्र विदेश भेजने की बात कहकर गुमराह करते रहे। कई माह बीत जाने के बाद भी दंपति को आस्ट्रेलिया हीं भेजा गया। झूठे वायदे से तंग आकर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। इसके बाद गाली गलौज कर दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। ठगी का एहसास होने पर मामले की शिकायत सीओ से की गई है।