Uncategorized

तेंदुए  की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत

तेंदुए  की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत
पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र के  तुरकुनिया नसीर में गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी पिछले दो दिनों से देखी जा रही है। जिससे किसानों में भय का माहौल बना हुआ है । सूरजपुर, बिसनपुर व गजरौला फार्म के बाद  अब तिरकुनियां नसीर गांव में तेंदुए की मौजूदगी मिली है।
  रविवार शाम के समय खेतों की ओर चहलकदमी कर रहा तेंदुआ आबादी से केवल 100 मीटर दूर  तक पहुंच गया। इसके चलते ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई है। इधर गांव निवासी रहीसुद्दीन मलिक ने बताया  गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर उनके धान के खेत में शनिवार को शाम के समय एक तेंदुए ने छोटे नीलगाय का शिकार किया था। पिछले दो दिनों से शमशान में खड़ी झाड़ियां के बीच तेंदुए ने डेरा जमा रखा है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना किया लेकिन मौके पर नीलगाय के अवशेष नहीं मिले हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सतर्क कर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!