Uncategorized
सपा नेता ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हुई दौड़ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
सपा नेता ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हुई दौड़ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
पूरनपुर,पीलीभीत। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार राजू भी मौजूद रहे। श्री राजू ने झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद की स्मृति मे हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति मे उनकी जयंती के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्राम गुलड़िया भूपसिंह के भगौतीपुर ग्राउंड पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव सपा नेता राजकुमार राजू ने झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों एव उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए हाकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि ओलम्पिक खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक जिताकर भारतीय हॉकी को विश्व पटल पर चमकाने वाले हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते है। आज गांव मे बेहतर प्रतिभाए उपस्थित है, लेकिन साधनों का अभाव है। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी उनसे जब चाहे सम्पर्क कर सकते है। वह हर सभव जो सहायता कर सकते हैं उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री राजू ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए हम सभी को खेलों के प्रति समर्पण और सम्मान की प्रेरणा मिलती है। दौड़ में प्रथम, द्रतीय एवं तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को मुख्यातिथि राजकुमार राजू द्वारा पुरूस्कार देकर उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर आयोजक वीर प्रताप सिंह कुशवाहा ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर आकाश कुशवाह, राजीव पांडये, जिला पंचायत सदस्य ओमकार भारती, बसंत भारती, भुवनेश सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमियों एव गांव वासियो की उपस्थित रही।