Uncategorized
समाजसेवी ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद
समाजसेवी ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद
पूरनपुर। विद्यालय पहुंचे गायत्री संदीप खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें महापुरुषों द्वारा बताए गए सद वाक्य एवं विचारों को समझने के लिए जागरूकता संबंधित कैलेंडर भेंट किये।
श्री नारायण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संदीप खंडेलवाल द्वारा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय घुँघचाई पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। साथ ही अनेकों बाद संवाद किये एवं विद्यालय हेतु जागरूकता के कैलेंडर भेंट किये। महापुरुषों द्वारा बताए गए सद वाक्य और उनके विचारों को समझने की बात कही। सभी बच्चों से निवेदन किया कि अपने-अपने भाइयों घर के बड़ों जो लोग मोटरसाइकिल चलाते हैं को घर से निकलते वक्त हेलमेट पहनने का आग्रह करें, क्योंकि यह बहुत आवश्यक हो गया है। इस दौरान उनके साथ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत शुक्ला भी रहे।