Uncategorized
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में दंगल में पहलवानों के करतब देखने उमड़ी भीड़
जन्माष्टमी मेला
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में दंगल में पहलवानों के करतब देखने उमड़ी भीड़
पीलीभीत। नगर में चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में विशाल दंगल चल रहा है जिसमे सेठ मोहम्मद अनस वरिष्ठ अतिथि के रूप में रहे।वही आपको बता दें यह दंगल का आयोजन विराट दंगल कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है।कमेटी द्वारा सेठ अनस को पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।सेठ अनस ने समस्त कमेटी सदस्यों एवं क्षेत्र वसीयो का आभार व्यक्त किया।इसी बीच कुस्ती में भाग लेने वाले अयोध्या से पहलवान बाबा बजरंगी,दिल्ली से भूरा पहलवान,देवा शरीफ से सुल्तान भारतीय,उगनपुर से टाइगर पहलवान,राजस्थान से भवानी पहलवान इन्ही सभी पहलवानों के बीच में कुश्ती हुई।विशाल दंगल कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज(बजरंगी)ने बताया कि इस दंगल में पूरे देश के कोने कोने से पहलवान प्रतिभाग करने आ रहे है और काफ़ी पहलवान प्रतिभाग कर चुके है।इसी के साथ महिला पहलवानों के बीच भी कुस्ती कराई जाएगी।एक ऐसे पहलवान है जोकि हरिद्वार से आए बाबा रामदेव के शिष्य प्रदीप शास्त्री पहलवान द्वारा फुल स्पीड में चलाता टैक्टर रोका गया व टैक्टर को अपने शरीर के ऊपर से निकलवाया।बता दें यह दंगल 12 सितंबर तक चलेगा।इस मौक़े पर सेठ अनस(सदस्य ज़िला पंचायत प्र०)गाज़ीपुर कुंडा ग्राम प्रधान नवीन यादव,दंगल कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज (बजरंगी),कमेटी सदस्य उत्तम अग्रवाल,मनोज सक्सेना, अभिषेक गोस्वामी,संतोष भारती,विशाल कुशवाह,बबलू भोजवाल,शाहिद अली के साथ साथ समस्त नगरवासी उपस्थित रहे।