उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
सालों बाद पटरियों पर दौड़ी खुशियों की गाड़ी, व्यापारी बोले सुविधाएं बढ़ाने को संघर्ष रहेगा जारी
लंबी प्रतीक्षा के बाद ट्रेनों का संचालन शुरु, व्यापारियों ने बदलाव कर ट्रेनों का समय परिवर्तन व एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग
पीलीभीत। लगभग साढ़े छह साल के इंतजार के बाद पीलीभीत से पूरनपुर ट्रेनों का संचालन शुरु होने से लोगो में काफी खुशी देखी जा रही है। वही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने समय सारिणी में बदलाव और लखनऊ बरेली के बीच दो एक्सप्रेस व दो पैसेन्जर ट्रेनों के संचालन की मांग कर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र दिया है। इस दौरान उन्होने रेल महाप्रबंधक को समस्या से अवगत कराया है। कुछ दिन पहले व्यापारियों के प्रयास से ही विधायक और केंद्रीय मंत्री दिल्ली में रेल मंत्री से मिले, तभी ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ।
पीलीभीत मैलानी ट्रेनों का संचालन रविवार को शुरू हो गया है। रेल विभाग ने अभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जिसका टाइम टेबल भी सही नहीं है। व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी ने बताया एक्सप्रेस ट्रेन कोई नहीं है। जिससे पूरनपुर से बरेली, लखनऊ, आगरा, मथुरा, पंजाब जाने के लिए कोई ट्रेन नही है। लखनऊ बरेलो के बीच दो पैसेंजर व दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कराया जाए। लखनऊ से आगरा, काठगोदाम, जम्मू तबी, अमृतसर के लिए एक्सप्रेस ट्रेने इस इस प्रखंड ( लखनऊ-सीतापु-मैलानी, पूरनपुर- पीलीभीत- बरेली से चलाने के लिए बोर्ड को निर्देशित करने की मांग की है। पत्र देने बालों में चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, जाहिद खां, अजय खंडेलवाल, दीपक बंसल सहित कई लोग मौजूद रहे।
————
दैनिक यात्रियों को होगी असुविधा
रेलवे की समय सारणी के मुताबिक इन ट्रेनों के संचालन के लिए दैनिक यात्री व व्यापारी खुश नही हैं। लोगो का कहना है इससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा। मजबूरन डग्गमार वाहनों से आवागमन करना पड़ेगा।पूरनपुर क्षेत्र के सैकड़ो वकील छात्र छात्राएं जिला मुख्यालय, महाविद्यालय सुबह 8 बजे जाते हैं और वापस 5 बजे आते हैं। इस दिन ट्रेन ना होने से उन्हें प्राइवेट बसों से ही आवागमन करना पड़ेगा। जिससे ट्रेनों के संचालन का कोई फायदा नहीं होगा।
————–
5 किलोमीटर सफर के लिए पिता पुत्र ने लिया टिकट
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बंगला उर्फ मित्रसेन निवासी सुखलाल वर्मा ने अपने बेटे के साथ शाहगढ़ स्टेशन से संडई हॉल्ट तक के दो टिकट लेकर 5 किलोमीटर की रेल यात्रा की।
साढ़े छह साल बाद चली ट्रेन में सुखलाल वर्मा ने संडई हाल्ट पर पहला टिकट लेकर इतिहास बना दिया। सुखलाल ने बताया अमान परिवर्तन के बाद पीलीभीत से पूरनपुर के लिए ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। आज जब ट्रेनों का संचालन हुआ तो उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे के साथ टिकट लेकर रेल यात्रा की।