Uncategorized
राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने एआरटीओ से मिलकर गिनाई समस्याएं, पटाखा बुलेट पर होगी कार्रवाई
राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने एआरटीओ से मिलकर गिनाई समस्याएं, पटाखा बुलेट पर होगी कार्रवाई
पीलीभीत। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के निर्देश पर उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल और मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने उप विभागीय परिवहन अधिकारी पीलीभीत वीरेंद्र सिंह से भेंट कर उनसे जनपद की परिवहन विभाग से संबधित समस्याओं पर चर्चा की।एआरटीओ को जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने अवगत कराया कि मझोला नगर के पिन कोड 262302 को डालने पर विभाग की वेबसाइट पर बरेली का पता शो होने लगता है।जिस कारण मझोला क्षेत्र के लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड रहा है।ज्ञातव्य है कि चूँकि ड्राइविंग लाइसेंस को पते के प्रमाण के रूप में भी मान्यता है अतः कहीं और का पिन कोड डालकर इसको बनवाने से ना सिर्फ एक अनावश्यक गलत कार्य लोगों को करना पड रहा है।वहीँ उनके दूसरे प्रमाण पत्रों से ड्राइविंग लाइसेंस में भिन्नता आ जाने से भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है।पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने एआरटीओ को कहा कि कई लोग अपने मोटर साइकिल का साइलेंसर खोल कर पटाखे बजाते हुए चलते हैं जिससे काफी समस्या होती है।उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने तत्काल अपने कार्यालय स्टाफ को तलब कर मझोला के पिन कोड सम्बन्धी आ रही तकनीकी समस्या को लखनऊ कार्यालय से सम्पर्क कर हल करवाने हेतु निर्देशित दिया।वहीँ साइलेंसर खोल कर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु भी अधीनस्थों को निर्देशित किया।