Uncategorizedउत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत सचिव ने शारदा किनारे बसे कई गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की दी जानकारी

ग्राम पंचायत सचिव ने शारदा किनारे बसे कई गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना को किया जागरूक
पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के तहत ग्राम ग्राम पंचायत सचिव ने शारदा किनारे बसे कई में उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य गांवों में आवासीय योजना के सर्वे को सुचारु रूप से संचालित कर पात्रों तक इसका लाभ पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव राजेश गौतम ने नौजल्हा नकटाह, बंदरबोझ, बूंदीभूड़, नगरिया खुर्द कला, रमनगरा, महाराजपुर, मटैया लालपुर, मझारा ताल्लुके महाराजपुर, धुरिया पलिया, गभिया सहराई, पुरैना तालुके महाराजपुर, सेल्हा में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के सर्वे को सुचारु रूप से संचालित करना और पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश गौतम ने सभी गांव उपस्थित ग्रामीणों को शासन के आवासीय योजना से सम्बंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सर्वेक्षण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। ताकि गांवों में आवास की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। साथ ही बताया गया कि ग्राम पंचायत की बैठक में जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें एक पत्रावली में अलग से रखा जायेगा। ऐसे लाभार्थी, जिनके पास कच्चा मकान है, परन्तु उनके पास मोटर चालित कार, ऐसे परिवार, जिसका कृषि उद्यमों वाले परिवार, परिवार का कोई भी आवास होते हुए भी आवास का लाभ प्राप्त नही होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी। इसमें ग्राम प्रधान अजय वैद्य, अर्जुन मंडल, शंकर राय, विवेकानंद सरकार, सचिव राजेश गौतम, रोजगार सेवक आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त