क्राइम
पुलिस ने जिला बदर दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिला बदर दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
पीलीभीत। नगर के मोहल्ला खानका निवासी सगे भाई राशिद और आरिफ पुत्रगण कामिल पर गोवंशीय पशुओं के वध सहित अन्य मुकदमें दर्ज हैं। 15 जुलाई को अफसरों के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी। हिदायत देकर 6 माह के लिए जिले की सीमा के बाहर छोड़ गया था। उसके बावजूद दोनों भाई थाना क्षेत्र की सीमा में घूमते दिखाई दिए। गस्त के दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच पर जेल भेज दिया है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया गोवंशीय पशुओं के वध में संलिप्त दोनों भाइयों को जिला बदर किया गया है। जिले की सीमा में मिलने पर जेल भेज दिया गया है।