उत्तर प्रदेश
परिचय सम्मेलन में अधिवक्ता ने खराब समोसे खिलाने का लगाया आरोप, SDM बोले मैने भी खाया
परिचय सम्मेलन
परिचय सम्मेलन में अधिवक्ता ने खराब समोसे खिलाने का लगाया आरोप, SDM बोले मैने भी खाया
पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर नवागत एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच गुरुवार को परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। आरोप है खराब समोसे खाने से कई अधिवक्ताओं की हालत बिगड़ गई। बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। इसकी प्रतिलिपि डीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी से भी शिकायत है। उन्होंने बताया समोसा खाने से अखिलेश शुक्ला, मुकेश राठौर, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश यादव व महेंद्र की हालत बिगड़ गई। उल्टी दस्त आने के बाद सभी ने उपचार कराया। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया परिचय सम्मेलन में लगभग ढाई सौ लोगों ने समोसे खाए थे। मैंने खुद यह समोसा खाया था कोई दिक्कत नहीं हुई। फिर भी जिस दुकान से समोसे आए थे। खाद्य सुरक्षा टीम को जांच के लिए कहा गया है।