Uncategorized

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सचिव ने शिवनगर में ग्रामीणों को किया जागरूक

पीएम आवास जागरूकता

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सचिव ने शिवनगर में ग्रामीणों को किया जागरूक
पूरनपुर, पीलीभीतप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मानकों में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले के 13 मानकों को घटाकर अब 10 कर दिया गया है। इसकी जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायतों में इन दिनों प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी से अवगत कराने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें ग्रामीणों को नई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवनगर में ग्राम प्रधान वर्षा व ग्राम पंचायत अधिकारी राम किशोर की उपस्थित में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को नई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। दौलतपुर में आयोजित गोष्ठी में मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी राम किशोर द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना में पात्रों को लाभ मिलेगा, अपात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के पहले आवास के लिए लाभार्थियों के पात्रता में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले 13 मानकों के आधार पर पात्रता का चयन किया जाता था जिन्हें घटाकर अब 10 मानक कर दिए गए हैं।ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी में सरकार द्वारा सभी गरीब आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरे के कच्चे दीवार एवं कच्ची छत्त युक्त परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा पात्रता और अपात्रता निर्धारित करने वाले मापदंड को विधिवत बताया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आवास के पात्रों का नाम प्रस्तुत किया गया। वही आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को पांच वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है। शासन से जारी आदेश के अनुसार अब इस योजना के अंतर्गत 2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा। पंचायतों में आयोजित गोष्ठी में तमाम संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!