पीलीभीत में क़ानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस
एसपी ने सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
विकास सिंह पीलीभीत।
पीलीभीत।
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने देर शाम पुलिस महकमे में फेर बदल कर दिया है। एसपी ने सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।ताकि जिले की कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।एसपी ने सोमवार देर शाम तबादला सूची जारी की है। जिसमें थाना बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक अशोकपाल को थाना न्यूरिया की कमान सौपी गई है। प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया प्रदीप विश्नोई को प्रभारी मानीटरिंग सेल बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद संजीव शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक थाना बीसलपुर में नई तैनाती दी गई है। प्रभारी मानीटरिंग सेल इस्पेक्टर उमेश सोलंकी को जहानाबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है। वही हजारा थानाध्यक्ष रहे उपनिरिक्षक प्रमेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष बिलसंडा बनाया गया है। थानाध्यक्ष बिलसंडा रणजीत सिंह को थानाध्यक्ष करेली भेजा गया है। वही करेली थानाध्यक्ष रहे उपनिरिक्षक़ प्रकाश सिंह हजारा थाने की कमान सौंपी गई है।