नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, मचा कोहराम
पीलीभीत।शनिवार दोपहर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गाँव केसरपुर कलां स्थित पुलिया किनारे थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर के गांव जादौपुर कलां निवासी 18 वर्षीय बलीशेर पुत्र नवीशेर नहा रहा था तभी अचानक गोता लगने सेे युवक पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने लगभग घंटे भर की कड़ी मसक्क़त के बाद युवक को लगभग 60 मीटर दूर पानी से बेहोशी की हालत में निकाला। आनन फानन में युवक के परिजन उसे खुटार अस्पताल ले गए वहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक बलीशेर शाहजहांपुर के थाना खुटार के जादौपुर निवासी नबीशेर का एकलौता पुत्र था।लोगों द्वारा थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस कोे सूचना दी गयी। मृतक युवक के माता-पिता एवं तीनों बहनों व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।