उत्तर प्रदेश

मवेशी चराने गए ग्रामीण को भालू ने दौड़ाया, मंदिर में पहुंचकर बचाई जान, प्रधान बोले सभी सतर्क रहे

मवेशी चराने गए ग्रामीण को भालू ने दौड़ाया, मंदिर में पहुंचकर बचाई जान, प्रधान बोले सभी सतर्क रहे
पूरनपुर, पीलीभीतमवेशी चराने गए ग्रामीण को भालू ने दौड़ा दिया।।इस पर उन्होंने धनारा घाट में मंदिर पहुंचकर अपनी जान बचाई। शाम तक ग्रामीण के वापस न आने पर उनकी खोजबीन शुरू हो गई। सकुशल घर वापस आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। ग्राम प्रधान ने सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी है। 
पूरनपुर तहसील क्षेत्र का गांव चंदिया हजारा जंगल से घिरा हुआ है। यहां अक्सर वन्यजीव आबादी और खेतों में विचरण करते देखे जाते हैं। गांव के रहने वाले हरे कृष्णा बुधवार को मवेशियों के लिए चराने गए थे। तभी उन्हें भालू ने दौड़ा दिया। इस पर ग्रामीण ने धनराघाट मंदिर पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। इधर शाम तक उनके घर न पहुंचने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए। ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने सोशल मीडिया पर उनके गायब होने की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीण तक लाठी डंडा लेकर हरे कृष्णा को खोजने निकल पड़े। कुछ देर बाद उनके सकुशल घर वापस आने पर सभी ने राहत की सांस ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में ग्राम प्रधान बासुदेव कुंड ने बताया हजारा में हरे कृष्णा को लेकर जो घटना घटित हुई है उससे हम सबको सबक लेना चाहिए। आप सब जानते होंगे बहराइच में भेड़ियों का आतंक से कितना हल्ला मचा हुआ है। हमें जंगल में विशेष कर बरसात तक जाने से बचना चाहिए और अभी-अभी वन विभाग की टीम पंचायत घर में पहुंची हैं। उन्होंने भी अनुरोध किया है कि गांव वालों को समझा दिया जाए कि कुछ दिन जंगल की तरफ न जाए। सचेत रहे, सुरक्षित रहे। यही हम सभी से अभिलाषा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!