Uncategorized
मुनेंद्रपाल सागर चुने गए जाटव समाज के नेता, विधानसभा प्रत्याशी बनाने का ऐलान
मुनेंद्रपाल सागर चुने गए जाटव समाज के नेता, विधानसभा प्रत्याशी बनाने का ऐलान
पूरनपुर,पीलीभीत।रविवार को आसाम रोड स्थित राम होटल में 129 विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित जाटव समाज के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता आचार्य धर्म प्रकाश बौद्ध के द्वारा की गई।बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता हरिराम गौतम एवं देव स्वरूप आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद गौतम ने किया।आयोजित जाटव समाज के लोगों की बैठक में 129 विधानसभा पूरनपुर के जाटवो का नेतृत्व करने के लिए सर्व सम्मति से मुनेंद्रपाल सागर को जाटव समाज का नेता चुना गया। जिसमें उनको जिम्मेदारी देते हुए कहा गया कि 129 विधानसभा क्षेत्र के जाटवों की समस्या के निस्तारण व उनके हर सुख दुख में सहभागिता करने के लिए मुनेंद्रपाल सागर सदैव मौजूद रहेंगे।वहीं आचार्य धर्म प्रकाश बौद्ध व अधिवक्ता हरिराम गौतम के नेतृत्व में मौजूद जाटव समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से आगामी 129 पूरनपुर विधानसभा चुनाव 2024 में मुनेन्द्रपाल सागर को विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया।इस मौके पर ओमप्रकाश गौतम,खुशीराम गौतम,प्रधान बृजेश कुमार, अधिवक्ता नरेश पाल सिंह,शिव जनन गौतम,श्रीपाल गौतम, सुखलाल गौतम,संजय कुमार गौतम,राजेंद्र प्रसाद गौतम,महेश चंद्र सागर,मुकेश कुमार सागर, हेतराम गौतम,भगवान दास गौतम,सुरेंद्र कुमार गौतम,राम भरोसे लाल गौतम,रामदयाल गौतम,एडवोकेट देवी लाल गौतम,सूरजपाल गौतम,ईश्वर दयाल सागर,ऋषिपाल गौतम, श्रीपाल गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।