https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
Uncategorized

मतदान केंद्र की मांग कर आप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, एसडीएम को सौंपा

मतदान केंद्र की मांग

लक्ष्मीपुर में मतदान केंद्र की मांग कर आप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, एसडीएम को सौंपा

पूरनपुर, पीलीभीत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में जमुनिया ग्राम पंचायत के मजरा लक्ष्मीपुर में मतदान केंद्र बनबाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके बाद पूरनपुर उपजिलाधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा आम आदमी पार्टी पिछले 1 वर्ष से लक्ष्मीपुर में मतदान केंद्र बनवाने की मांग उठा रहे है एवं इस विषय मे कई बार जिलाधिकारी को निर्वाचन सम्बंधित बैठकों में लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करा चुके है।ज्ञापन के माध्यम से कहा की 129 विधानसभा पूरनपुर की कलीनगर तहसील के अंतर्गत जमुनिया खास ग्राम पंचायत में एक लक्ष्मीपुर नाम से मजरा गांव है जिसका मतदान केंद्र लगभग 02किमी दूर जमुनिया बाजार में है एंव लक्ष्मीपुर से जमुनियां की ओर आने वाली दो सड़कों में से एक सड़क बरसात में बिल्कुल बंद हो जाती है एव दूसरी सड़क क्षतिग्रस्त है,जिस कारण लक्ष्मीपुर वासियों को जमुनिया आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लक्ष्मीपुर की आबादी लगभग  1450 से अधिक एवं मतदाताओं की संख्या लगभग 700 से अधिक है एवं लक्ष्मीपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है।टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे होने के कारण बाघ आदि का भय भी बना रहता है।महिलाओं,बच्चों, बुजुर्गों की सुरक्षा की दृष्टि यहां मतदान केंद्र बनाया जाना अति आवश्यक है।कार्यक्रम में जिला महासचिव एड० संजय कुमार , जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ ,पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद भारती,प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सिंह सोनकर,पूरनपुर विधानसभा अध्यक्ष बनबारी लाल भारती, उपस्थित रहे।लक्ष्मीपुर से हरिबाबू,संतोष , धर्मेंद्र लोधी,कांता प्रसाद,नरेश कुमार, राजू, माखन लाल, रामदयाल, भजनलाल, कुमार, बबलू, श्रीपाल गयादीन,हेमराज प्रेमराज रामलाल,रामप्रकाश,प्रेमवती,प्रीति, आकाश, सहोता देवी, कमल किशोर,अनीता देवी, राधेश्याम, रोशनी देवी,कांति देवी,कलावती देवी,साबरमती देवी, बीरमति, हुलसी राम, चंद्रकली समेत सैकड़ो लोगों में मांग पत्र पर हस्ताक्षर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!