लाखों की लागत से बनी गजरौला- शिवनगर सड़क हो गई गायब, बचे दर्द देने बाले गड्ढे
लाखों की लागत से बनी गजरौला- शिवनगर सड़क हो गई गायब, बचे दर्द देने बाले गड्ढे
गजरौला,पीलीभीत। गजरौला कला से शिवनगर जाने वाली सड़क मार्ग की हालत जर्जर पड़ी हुई है। ढाई साल पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। जिसकी लागत कीमत 95 लाख बताई जा रही है। लोगों ने सड़क निर्माण के समय विरोध कर सड़क सही बनने को कहा गया था। लेकिन कमीशन खोरी की आड़ में सड़क निर्माण में खानापूर्ति कर डाली। आज सड़क गायब हो चुकी है। हालत यह है कि जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए है।और बजरी उखड़ी पड़ी है। शिकायत के बावजूद भी सड़क निर्माण के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आने जाने वाले राजी और स्कूली बच्चों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। नहीं पास के जंगल होने से भी शाम होते ही यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। ग्राम प्रधान रमेश बैजू नगर ने बताया है कि गांव की एक मुख्य सड़क है। और जो कई गांवों को जोड़ती है। पूर्व में लगातार शिकायत और प्रार्थना पत्र देने के बावजूद इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। आज हालात यह है की जगह जगह फिर गड्ढे बन गए हैं।अभी ढाई साल पूरे भी नहीं हुए थे। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने बताया था की जांच कर के जिनके द्वारा सड़क बनाई गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।