कलश यात्रा के साथ रामनगरिया में सात दिवसीय श्रीमद भागवत का आयोजन
11 कन्याओं ने सिर पर मटकी रख कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकली
गजरौला, पीलीभीत। गजरौला कला क्षेत्र के गांव रामनगरिया में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। उससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 11 कन्याओं ने सिर पर मटकी धर गांव रामनगरिया से 9 किलोमीटर दूर गजरौला की माला नदी से नंगे पैर जल लेकर पुनः वापसी लौटे और कलश स्थापना की। जिसमें सूरजपाल के नेतृत्व में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और बताया कि
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन गांव रामनगरिया में किया गया है। जिसमें दोपहर 1 बजे से 4 तक। रात्रि 8 से 11 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथावाचक रजनीश शास्त्री और पंडित कुलदीप शास्त्री और साक्षी राखी पूजा पायल कोमल रांची शशि नेहा, गीता, काजल, प्रियंशी, रामचंद्र, राजू कन्हैयालाल, दर्शन लाल, रामकिशोर, कपिल, दीपांशु, अरुण, जतिन, राज, प्रिंस, अर्जुन कुमार, शिवम, अंकित, अनिकेत आदि लोग उपस्थित रहे।