
कलीनगर में चार दिवसीय जन्माष्टमी मेला शुरु, 3 सितंबर को होगा विशाल दंगल
कलीनगर/ पीलीभीत। कलीनगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर में मेले का आयोजन शनिवार से शुरु हो गया है। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। पहले दिन कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव मंचन किया। इसे देखने कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के काफी लोग पहुंच रहे हैं। चार दिवसीय मेले का समापन 3 सितम्बर को होगा। आखिरी दिन जमुनिया मार्ग धुविया तालाब के पास विशाल दंगल का आयोजन भी होगा। इसमें कई जिलो सहित उत्तराखण्ड एवं नेपाल से पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। दंगल में झंडी उखाड़ने वाले पहलवान को 5100 रूपये का नगद ईनाम मेला अध्यक्ष राजेश भारती चेयरमैन प्रतिनिधि की तरफ से दिया जाएगा। इस मौके पर नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। संचालन अरविंद यादव ने किया।